आईपीएल 2024 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स 98 रनों से रौंद दिया. इस मैच में कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 236 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 16.1 ओवरों में सिर्फ 137 रनों पर ही सिमट गई. इस विशाल जीत से कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर वन की गद्दी हथिया ली है.
IPL 2024: स्ट्राइक रेट को लेकर केएल राहुल का बयान आया सामने, बोले- इसको लेकर काफी चर्चा हो रही
टीम इसके साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के काफी करीब पहुंच गई है. टीम के अब 11 मैचों में आठ जीत के साथ 16 पॉइंट्स हो गए है. टीम का नेट रनरेट (+1.453) है, जो अन्य टीमों के मुकाबले सर्वाधिक है. वहीं इस मैच में हार के बाद केएल राहुल की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर खिसक गई है.
टीम के 11 मैचों में छह जीत के साथ 12 पॉइंट्स हैं. पॉइंट्स टेबल में इस समय पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस 11 मैचों में सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी है और वह इस टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है.