कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को मुंबई इंडियंस पर 18 रन की जीत से आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली. बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच को 16-16 ओवर का कर दिया गया था. मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 157 रन बनाए. इसके बाद उसने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट पर 139 रन ही बनाने दिए.
मुंबई पर इस जीत के बाद केकेआर के पॉइंट्स टेबल में सबसे ज्यादा 18 पॉइंट्स हो गए है, जबकि राजस्थान रॉयल्स के 16 पॉइंट्स हैं. कोलकाता के बाद राजस्थान भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के काफी करीब है. इसके लिए टीम को अपने अगले तीन में से एक मैच में जीत दर्ज करनी होगी.
दूसरी ओर इस मैच में हारने के बाद मुंबई नौवें नंबर पर बरकरार है. टीम को 13 मैचों में नौवी हार मिली और वह पॉइंट्स टेबल में सिर्फ पंजाब किंग्स से ऊपर है. तीसरे स्थान पर पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद है, जिसके 14 पॉइंट्स हैं. मौजूदा समय में प्लेऑफ के लिए असली लड़ाई चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच है, क्योंकि तीनों ही टीमों के 12 मैचों में 12 पॉइंट्स हैं.