कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की धांसू फिफ्टी तथा दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2024 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की. सुपर किंग्स के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने छह गेंद रहते दो विकेट पर 180 रन बनाकर जीत हासिल की.
इस जीत से लखनऊ के सात मैच में चार जीत से पॉइंट्स टेबल में आठ पॉइंट्स हो गए हैं और वह पांचवें नंबर पर है. जबकि सुपर किंग्स के भी सात मैच में आठ पॉइंट्स हैं, लेकिन वह बेहतर नेट रनरेट के दम पर तीसरे नंबर पर है. पॉइंट्स टेबल में इस समय राजस्थान रॉयल्स की टीम सात मैचों में छह जीत के साथ टॉप पर काबिज है और उसके 12 पॉइंट्स हैं.
टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के काफी नजदीक है. वहीं इस लिस्ट में आठ पॉइंट्स के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे नंबर पर है. बात करें सबसे फिसड्डी टीम की तो वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जिसके सात मैचों में बस दो पॉइंट्स हैं.