IPL 2024 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया. इस मैच में लखनऊ ने गुजरात को जीतने के लिए 164 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 130 रनों पर ऑलआउट हो गई.
IPL 2024: LSG की बढ़ गई टेंशन, चोट के चलते मैदान से बाहर गए तेज गेंदबाज मयंक यादव
इस जीत से लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में छह पॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि गुजरात की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार पॉइंट्स के साथ सातवें स्थान पर है. लखनऊ से पहले तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स थी, लेकिन अब वह चौथे नंबर पर खिसक गई है.
पॉइंट्स टेबल में इस समय राजस्थान आठ पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. वहीं दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है, जिसके तीन मैचों में छह पॉइंट्स हैं. राजस्थान और कोलकाता दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और यही वजह है कि दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में राज कर रही हैं.