IPL 2024 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब किंग्स 19.1 ओवर में 183 रनों पर सिमट गई. मुंबई की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने 4 ओवर में महज 21 रन देकर 3 विकेट लिए. वही जेराल्ड कोत्जिया ने भी 32 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए.
इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. टीम के सात मैचों में तीन जीत के साथ छह प्वॉइंट्स हैं, वहीं टीम का नेट रन रेट (-0.133) है. टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. बात करें पंजाब की तो वह सात मैचों में पांचवीं हार के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर पहुंच गई है.
टीम के सिर्फ चार पॉइंट्स हैं और वह सबसे आखिरी पोजीशन पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से ही आगे है. आरसीबी के सात मैचों में छह हार के साथ मात्र दो पॉइंट्स हैं. इस पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप दो टीमों में शामिल हैं. यहां राजस्थान के 12 जबकि केकेआर के आठ पॉइंट्स हैं.