आईपीएल 2024 में लगातार चार मैचों में हार के सिलसिले को पीछे छोड़ते हुए मुंबई इंडियंस ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से मात दी. इस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए. इस तरह मुंबई को 174 रनों का टारगेट मिला, जिसे टीम ने सूर्यकुमार यादव के जोरदार शतक के दम पर तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए लॉन्च हुई टीम इंडिया की नई जर्सी, सामने आया वीडियो
इस मैच में जीत के साथ मुंबई के 12 मैच में आठ पॉइंट्स हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में 10वें से नौवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं हैदराबाद के अब 11 मैचों में छह जीत के साथ 12 पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर बरकरार है.
पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स 16 पॉइंट्स के साथ पहले जबकि 16 ही पॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के 11 मैचों में 12 पॉइंट्स हैं और वह तीसरे नंबर पर काबिज है. पॉइंट्स टेबल में इस समय सबसे निचले पायदान पर 8 पॉइंट्स के साथ गुजरात टाइटंस है और उसका नेट रनरेट भी सबसे खराब खराब है.