जोस बटलर के शतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत दर्ज की. टीम ने रोमांचक मुकाबले में ईडन गार्डन्स पर मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से दी. इस मैच में कोलकाता ने सुनील नरेन के पहले शतक के दम पर पहले खेलते हुए 223 रनों का टारगेट दिया था, जिसे राजस्थान की टीम ने आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया.
IPL 2024: सुनील नरेन ने जड़ा टी-20 करियर का पहला शतक, KKR के लिए ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज
इस मैच में जीत के बाद राजस्थान की टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है. टीम के अब सात मैचों में छह जीत के साथ बारह पॉइंट्स हो गए हैं और वह प्लेऑफ में जगह बनाने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. वहीं कोलकाता की छह मैचों में यह दूसरी हार है और वह आठ पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. हार के बावजूद टीम का नेट रन रेट अन्य टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा है.
इस लिस्ट में आठ-आठ पॉइंट्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सात मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ सबसे आखिरी नंबर पर है और उसके सिर्फ दो पॉइंट्स हैं.