पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया आईपीएल 2024 का 27वां मैच बेहद रोमांचक साबित हुआ, जहां राजस्थान ने तीन विकेट से जीत दर्ज करते हुए इस सीजन की अपनी पांचवीं जीत हासिल की. पंजाब ने पहले खेलते हुए 147 रनों का टारगेट दिया था, जिसे राजस्थान ने सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पंजाब किंग्स ने शिखर धवन की जगह सैम करन को बनाया कप्तान तो भड़के फैन्स, पूछा- जितेश शर्मा कहां हैं?
इस जीत से राजस्थान ने पॉइंट्स टेबल में अपनी नंबर वन की जगह और भी मजबूत कर ली है. टीम के अब छह मैचों में दस पॉइंट्स हो गए हैं. इसके अलावा पंजाब की यह छह मैचों में चौथी हार है और वह पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है.
टीम के फिलहाल चार पॉइंट्स हैं और उससे नीचे सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही हैं. बात करें अन्य टीमों की तो कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर है. इन तीनों ही टीमों के एकसमान छह-छह पॉइंट्स हैं.