राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2024 में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की है. टीम ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराते हुए बेहद आसान जीत हासिल की. इस जीत का राजस्थान को जबरदस्त फायदा हुआ है और टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है.
IPL 2024: पिंक सिटी में विराट कोहली ने जड़ी 8वीं आईपीएल सेंचुरी, कर दी रिकॉर्ड्स की बारिश
टीम के चार मैच में अब आठ पॉइंट्स हो गए हैं. वहीं इस मैच से पहले टॉप पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे नंबर पर खिसक गई है. राजस्थान की तरह ही कोलकाता भी अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. वहीं राजस्थान से हारने के बाद आरसीबी की हालत और खराब हो गई है.
टीम ने अब तक सबसे ज्यादा पांच मैच खेले हैं, जिसमें से उसे चार में हार झेलनी पड़ी है. पॉइंट्स टेबल में इस समय चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. पॉइंट्स टेबल में इस समय सिर्फ मुंबई इंडियंस ही ऐसी टीम है, जिसका अब तक खाता नहीं खुला है. टीम को अब तक हुए तीनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है.