आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी. इस जीत से आरसीबी के 14 मैचों में 14 पॉइंट्स हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है.
IPL 2024: पंजाब से जीतकर पहले क्वालीफायर में जगह बनाने उतरेगी हैदराबाद, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
चेन्नई के भी 14 मैच में बेंगलुरु जितने ही पॉइंट्स हैं, लेकिन टीम नेट रनरेट के मामले में आरसीबी से पिछड़ गई. पॉइंट्स टेबल में इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 13 मैचों में 19 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है, जबकि 16 पॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे नंबर पर है. राजस्थान को अपना आखिरी लीग मैच कोलकाता से ही खेलना है और ऐसे में टीम इस मैच में जीत दर्ज करके नंबर दो पायदान पर पहुंचना चाहेगी.
राजस्थान के साथ-साथ सनराइजर्स हैदराबाद के पास भी पॉइंट्स टेबल में नंबर दो पायदान पर पहुंचने का मौका है. अगर राजस्थान की टीम अपना आखिरी मैच हार जाती है और हैदराबाद पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत जाता है तो हैदराबाद नंबर दो पोजीशन पर पहुंच जाएगा.