आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से मात दी. यह आरसीबी की लगातार पांचवीं जीत रही, जिसकी वजह से टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. आरसीबी ने दिल्ली को हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज करते हुए मेहमान टीम को प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया.
IPL 2024: रविंद्र जडेजा को आउट दिए जाने पर माइकल हसी ने दिया रिएक्शन, बोले- यह एक निष्पक्ष फैसला था
इस जीत से आरसीबी के 13 मैच में 12 पॉइंट्स हो गए हैं और उसकी प्लेऑफ में जगह बनाने की मामूली उम्मीदें बनी हुई हैं. दिल्ली के भी इतने ही मैचों में इतने ही पॉइंट्स हैं लेकिन आरसीबी की टीम बेहतर नेट रनरेट के कारण पांचवें जबकि दिल्ली की टीम छठे स्थान पर है. आरसीबी का नेट रन रेट प्लस 0.387 जबकि दिल्ली का माइनस 0.482 है.