अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी के फिफ्टी और विराट कोहली की जोरदार पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में शनिवार को गुजरात टाइटंस को चार विकेट से हरा दिया. बेंगलुरु को गुजरात से 148 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.
LSG को लगा बड़ा झटका, IPL 2024 के बाकी मैचों से बाहर हुए मयंक यादव
इस जीत के साथ आरसीबी ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है और वह दसवें से सीधे सातवें नंबर पर पहुंच गई है. टीम के अब 11 मैचों में चार जीत के साथ आठ पॉइंट्स हो गए हैं. टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं.
वहीं एक और हार के साथ गुजरात की हालत खस्ता हो गई है. टीम के भी बेंगलुरु के तरह ही 11 मैचों में चार जीत के साथ आठ पॉइंट्स हैं. पॉइंट्स टेबल में इस समय 16 पॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स सबसे आगे है और प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब है. वहीं मुंबई इंडियंस 11 मैचों में सिर्फ छह पॉइंट्स के साथ सबसे निचले पायदान पर है.