रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को चौंकाते हुए आईपीएल 2024 की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में सात विकेट खोकर 206 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 171 रन बना सकी और यह मैच 35 रनों से हार गई.
IPL 2024: रजत पाटीदार ने निकाली मयंक मारकंडे की हवा, एक ओवर में जड़ दिए लगातार चार छक्के
इस मैच में जीत के बाद आरसीबी के नौ मैचों में दो जीत के साथ चार पॉइंट्स हो गए हैं. हालांकि इस जीत के बाद भी आरसीबी पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी नंबर पर ही है. वहीं इस मैच में हार के बावजूद हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बरकरार है.
टीम के आठ मैचों में पांच जीत के साथ दस पॉइंट्स हैं. इस समय राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है, जहां उसके आठ मैचों में 14 पॉइंट्स हैं, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर विराजमान है.