सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से मात दी. सीएसके को पांच विकेट पर 165 रन पर रोकने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत से सनराइजर्स के चार प्वॉइंट्स हो गए हैं और वह प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.
वहीं लगातार दूसरी हार से भी चेन्नई की टीम तीसरे नंबर पर ही है. टीम को चार मैच में से दो में जीत मिली है, जबकि दो में हार मिली है. चेन्नई और हैदराबाद दोनों के ही चार-चार प्वॉइंट्स हैं, लेकिन सीएसके का नेट रन रेट ज्यादा है. प्वॉइंट्स टेबल में कोलकाता की टीम इस समय टॉप पर है. टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम का नेट रन रेट भी काफी अच्छा चल रहा है.
वहीं दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान ने भी तीन के तीन मैच अब तक जीते हैं. प्वॉइंट्स टेबल में केवल मुंबई इंडियंस ही ऐसी टीम है, जो तीन में से एक भी मैच जीत नहीं पाई है और अपना खाता खुलने का इंतजार कर रही है.