IPL 2024: घर में सम्मान की लड़ाई हारी मुंबई, LSG को मिली 18 रनों से जीत

Updated : May 18, 2024 01:12
|
Editorji News Desk

निकोलस पूरन और कप्तान केएल राहुल की फिफ्टी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया. एलएसजी ने छह विकेट पर 214 रन बनाने के बाद रोहित शर्मा और नमन धीर की अर्धशतकीय पारियों के बाद भी मुंबई को छह विकेट पर 196 पर रोक दिया. इस हार के बाद यह तय हो गया कि मुंबई की टीम 14 मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ आखिरी पायदान पर रहेगी.

IPL 2024: प्लेऑफ की एक सीट के लिए CSK-RCB के बीच जोरदार टक्कर, जानें बाकी टीमों का समीकरण

एलएसजी का अभियान 14 मैचों में सात जीत के साथ खत्म हुआ. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के दृष्टिकोण से रोहित का लय में आना अच्छी खबर है. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के जड़ने के साथ पहले विकेट के लिए डेवाल्ड ब्रेविस के साथ 88 रन की साझेदारी कर मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई. आखिरी ओवरों में नमन ने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए और छठे विकेट के लिए ईशान किशन के साथ 32 गेंद में 68 रन की साझेदारी कर मुंबई की उम्मीदें जगा दी थीं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला.

एलएसजी के लिए रवि बिश्नोई और नवीन अल हक ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कुणाल पंड्या और मोहसिन खान को एक-एक सफलता मिली. मैन ऑफ द मैच पूरन ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में पांच चौके और आठ छक्के जड़े तो वही राहुल ने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए, जिससे एलएसजी 10वें ओवर में 69 रन तीसरा विकेट गंवाने के बावजूद बड़ा स्कोर करने में सफल रही.

आखिरी ओवरों में आयुष बडोनी और कुणाल पांड्या ने सातवें विकेट के लिए 17 गेंदों में 36 रन की अटूट साझेदारी कर मुंबई की मुश्किलें बढ़ा दी. मुंबई के लिए नुवान तुषारा ने 28 रन देकर तीन जबकि पीयूष चावला ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए. टीम के बाकी सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए.

 

IPL 2024

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video