निकोलस पूरन और कप्तान केएल राहुल की फिफ्टी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया. एलएसजी ने छह विकेट पर 214 रन बनाने के बाद रोहित शर्मा और नमन धीर की अर्धशतकीय पारियों के बाद भी मुंबई को छह विकेट पर 196 पर रोक दिया. इस हार के बाद यह तय हो गया कि मुंबई की टीम 14 मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ आखिरी पायदान पर रहेगी.
IPL 2024: प्लेऑफ की एक सीट के लिए CSK-RCB के बीच जोरदार टक्कर, जानें बाकी टीमों का समीकरण
एलएसजी का अभियान 14 मैचों में सात जीत के साथ खत्म हुआ. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के दृष्टिकोण से रोहित का लय में आना अच्छी खबर है. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के जड़ने के साथ पहले विकेट के लिए डेवाल्ड ब्रेविस के साथ 88 रन की साझेदारी कर मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई. आखिरी ओवरों में नमन ने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए और छठे विकेट के लिए ईशान किशन के साथ 32 गेंद में 68 रन की साझेदारी कर मुंबई की उम्मीदें जगा दी थीं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला.
एलएसजी के लिए रवि बिश्नोई और नवीन अल हक ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कुणाल पंड्या और मोहसिन खान को एक-एक सफलता मिली. मैन ऑफ द मैच पूरन ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में पांच चौके और आठ छक्के जड़े तो वही राहुल ने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए, जिससे एलएसजी 10वें ओवर में 69 रन तीसरा विकेट गंवाने के बावजूद बड़ा स्कोर करने में सफल रही.
आखिरी ओवरों में आयुष बडोनी और कुणाल पांड्या ने सातवें विकेट के लिए 17 गेंदों में 36 रन की अटूट साझेदारी कर मुंबई की मुश्किलें बढ़ा दी. मुंबई के लिए नुवान तुषारा ने 28 रन देकर तीन जबकि पीयूष चावला ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए. टीम के बाकी सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए.