IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद केएल राहुल ने टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव की चोट को लेकर अपडेट दिया, जिन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में पेट की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा था. जिसके चलते मयंक दिल्ली के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में भी नहीं खेल सके.
राहुल ने मैच की समाप्ति के बाद कहा, मयंक अच्छा दिख रहे हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उन्हें बहुत जल्दी वापस न ले आएं. वह युवा है, हमें उनकी बॉडी की रक्षा करने की जरूरत है. वह मैच खेलने के लिए उत्सुक है, हमें बस उन्हें थोड़ा आराम देने की जरूरत है, ताकि वह बेहतर वापसी कर सके.
मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू करते हुए इस मैच में 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी को हैरान कर दिया था. इसके बाद उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 156.7 की स्पीड से गेंद डालते हुए आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद की थी और ऐसा करके उन्होंने एक बार फिर मैदान में मौजूद दर्शकों से लेकर दिग्गज क्रिकेटरों तक के होश उड़ा दिए थे.
आईपीएल के अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में मयंक ने 3-3 विकेट झटकते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड अपने नाम किया था लेकिन गुजरात के खिलाफ मयंक अपनी सामान्य गति से काफी कम स्पीड से गेंदबाजी कर पाए थे और इस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ एक ही ओवर बॉलिंग की थी. ऐसे में लखनऊ की टीम और उनके फैंस दुआ कर रहे हैं कि मयंक जल्दी से टीम में वापसी करे ताकि गेंदबाजी में एक बार फिर से धार आ सके और पेस अटैक में पहले की तरह मजबूती आए.
DC vs LSG: आईपीएल डेब्यू में Jake Fraser-McGurk ने बल्ले से मचाया कहर, कोच ने तारीफों के बांधे पुल