लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव को रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2024 के 21वें मैच में सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. वह चौथे ओवर में गेंदबाजी करने उतरे, लेकिन टीम के फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाने से पहले वह अपने ओवर में केवल दो बार 140 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से गेंदबाजी कर पाए.
IPL 2024: आखिरकार हार्दिक पांड्या को मिली राहत, वानखेडे स्टेडियम में फैन्स ने नहीं की हूटिंग
उन्होंने अपने इस ओवर में 13 रन दिए. मयंक इसी चोट के कारण दिल्ली के लिए रणजी ट्राफी के दौरान भी बेंच पर ही बैठे रहे थे. मयंक अपने करियर में टखने और हैमस्ट्रिंग की चोटों से जूझते रहे हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन में अपना आईपीएल मैच खेला था और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर तुरंत प्रभावित किया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने दूसरे आईपीएल मैच में इस गेंदबाज ने 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे, जिसमें उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. उनके नाम अब तीन आईपीएल मैचों में छह विकेट दर्ज हैं.