IPL 2024: भारत की नई तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव पेट के निचले हिस्से में खिंचाव से पूरी तरह उबर गए हैं और उम्मीद है कि मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स के घरेलू आईपीएल मैच में उन्हें अंतिम 12 में शामिल किया जा सकता है.
लगातार 155 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक को पहले दो मैचों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिला था लेकिन तीसरे मैच में एक ओवर फेंकने के बाद उन्हें खिंचाव का सामना करना पड़ा.
21 साल के तेज गेंदबाज का तीन सप्ताह के रिहैबिलिटेशन के बाद दोबारा फिटनेस का लेवल टॉप पर पहुंच गया है.
एलएसजी के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मयंक फिट है और उन्होंने अपने सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं. हम उनकी टीम में वापसी से उत्साहित हैं और वह 12 खिलाड़ियों में जगह बनाने के दावेदार हैं."
बता दें कि मयंक ने अब तक तीन मैच में छह विकेट लिए हैं. पंजाब किंग्स और आरसीबी के खिलाफ 3-3 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
T20 World Cup 2024: वाइस कैप्टन की रेस में हार्दिक के अलावा ऋषभ पंत मौजूद, पांड्या को लगेगा बड़ा झटका?