भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों वह क्रिकेट के बेस्ट फिनिशर हैं. एलएसजी के खिलाफ आईपीएल के 34वें मैच में धोनी ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए सिर्फ 9 गेंदों पर 28 रन कूट डाले.
IPL 2024: गोल्डन डक का शिकार हुए रचिन रवींद्र, मोहसिन खान की बॉल का नहीं था जवाब
सीएसके के इस मैच में एक समय 17 ओवर में सिर्फ 123 रन थे. यहां लग रहा था कि टीम 150 के आसपास स्कोर बना पाएगी. लेकिन धोनी कुछ और ही इरादों के साथ उतरे थे. उन्होंने यहां से रविंद्र जडेजा संग मिलकर लखनऊ के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए स्कोर को 176 तक पहुंचा दिया.
धोनी ने 28 रनों की पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़ दिए. धोनी ने जडेजा संग मिलकर सातवें विकेट के लिए सिर्फ 13 गेंदों में 35 रनों की साझेदारी की. धोनी ने अपनी इस पारी के दौरान आईपीएल में बतौर विकेटकीपर पांच हजार रन भी पूरे कर लिए.