IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट के कारण 5 मैच मिस करने के बाद मंगलवार को मुंबई के खिलाफ मैदान पर लौटे. लेकिन अपना चौथा ओवर शुरू करने के तुरंत बाद, युवा खिलाड़ी को उसी स्थान पर दर्द का अनुभव हुआ, जहां पहले था, जिससे उन्हें वापस डगआउट में जाना पड़ा. हेडकोच जस्टिन लैंगर ने मैच के बाद कहा, 'ऐसा लगता है कि उसे उसी स्थान पर दर्द हो रहा है. उसका रिहैब एकदम सही रहा है. उन्होंने पिछले एक सप्ताह से दर्द रहित गेंदबाजी की है और अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं. हम कल स्कैन कराएंगे और पता लगाएंगे.'
लैंगर ने यादव की गेंदबाज़ी की भी सराहना करते हुए आगे कहा, 'ये सिर्फ गति नहीं है. इस खेल में, उन्होंने दिखाया कि उनके पास 150 से अधिक गेंदबाजी करने की तुलना में अधिक कौशल हैं. वो जितना अधिक खेलेगा, उतना अधिक सीखेगा कि कब क्या गेंदबाजी करनी है. फिलहाल, हमने उसे पूरी छूट दे दी है कि वो मजे ले और जो चाहे गेंदबाजी करे.'
IPL 2024 Points Table: मुंबई को हराने के बाद LSG ने लगाई लंबी छलांग, कुछ ऐसा है बाकी टीमों का हाल
खेल के बाद, कप्तान केएल राहुल ने यह भी बताया कि मैदान पर क्या हुआ था, जिसमें कहा गया था कि यादव ने अपने पक्षों में हल्के दर्द की शिकायत की थी. राहुल ने कहा, 'मैंने वास्तव में उससे बात नहीं की है. उनकी बाजू में हल्का दर्द था और पहली गेंद के बाद उन्होंने कहा कि थोड़ा दर्द था. राहुल ने कहा, 'मैंने सोचा कि जोखिम लेने की कोई जरूरत नहीं है, वह अभी भी एक युवा लड़का है.'