IPL 2024: मुंबई इंडियंस को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता मैच, बल्ले से चमके मार्कस स्टोइनिस

Updated : May 01, 2024 00:15
|
PTI

IPL 2024, LSG vs MI: मार्कस स्टोइनिस के अर्धशतक और अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया. 

पहले गेंदबाजों ने मुंबई को सात विकेट पर 144 रन पर रोक दिया. इसके बाद स्टोइनिस की 45 गेंद में 62 रन की पारी के दम पर लखनऊ ने चार गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. स्टोइनिस ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए.

लखनऊ अब दस मैचों में छठी जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं मुंबई की यह दस मैचों में सातवीं हार थी. 

लखनऊ की शुरूआत खराब रही और नुवान तुषारा ने चौथी की गेंद पर इंपैक्ट खिलाड़ी अर्शिन कुलकर्णी को आउट कर दिया. आईपीएल में डेब्यू मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके. स्टोइनिस ने गेराल्ड कोएत्जी को लगातार दो चौके लगाये और उनके पहले ओवर में 15 रन निकाले. केएल राहुल ने तुषारा को तीन चौके और एक छक्का जड़कर 20 रन निकाले. वह 22 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए.

हार्दिक पांड्या ने राहुल को पवेलियन भेजा, जिनका कैच बाउंड्री लाइन के पास मोहम्मद नबी ने लपका. स्टोइनिस ने दीपक हुड्डा (18) के साथ 35 गेंद में 40 रन की साझेदारी करके लखनऊ को सौ रन के पास पहुंचाया. हुड्डा को भी हार्दिक ने आउट किया लेकिन स्टोइनिस ने 14वें ओवर में 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. 

कोएत्जी ने एश्टोन टर्नर को आउट किया जबकि आयुष बडोनी रन आउट हो गए. निकोलस पूरन ( नाबाद 14) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई मुंबई ने पावरप्ले के भीतर ही चार विकेट गंवा दिए. निहाल वढेरा (46) और ईशान किशन (32) पांचवें विकेट के लिये 53 रन की साझेदारी करके भी टीम को बड़ा स्कोर नहीं दे सके. टिम डेविड ने 18 गेंद में 35 रन बनाये जिसमें आखिरी ओवर में बनाये गए 17 रन शामिल थे.

मुंबई का टॉप ऑर्डर बुरी तरह नाकाम रहा और पहले छह ओवर में चार विकेट 28 रन पर गिर गए. यह इस सीजन में पावरप्ले में दूसरा न्यूनतम स्कोर है. रोहित शर्मा को बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने आउट किया जबकि सूर्यकुमार यादव का विकेट मार्कस स्टोइनिस ने लिया. रवि बिश्नोई के सटीक थ्रो पर तिलक वर्मा अपना विकेट गंवा बैठे. कप्तान हार्दिक पंड्या को नवीनुल हक ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया. मुंबई का स्कोर 5.2 ओवर के बाद चार विकेट पर 27 रन था.

लखनऊ ने पावरप्ले में स्टोइनिस का बखूबी इस्तेमाल किया जिन्होंने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया. चोट से उबरकर वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव की गेंद पर एश्टोन टर्नर ने डीप स्क्वेयर लेग में ईशान किशन का कैच टपकाया.

ईशान और निहाल वढेरा ने पांचवें विकेट के लिये अर्धशतकीय साझेदारी की. सात ओवर बाकी रहते ईशान ने बिश्नोई की गुगली पर विकेट गंवा दिया. वहीं वढेरा ने 15वें ओवर में यादव की धुनाई करते हुए दो छक्के और एक चौका जड़ा.

मोहसिन ने वढेरा को यॉर्कर पर पवेलियन भेजा. टिम डेविड ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया. मोहम्मद नबी के एक शॉट पर यादव को चोट लगी और उन्हें तुरंत मैदान से जाना पड़ा.


IPL 2024: 'हमने अपने गेंदबाजों को बचाव के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए', KKR से हार के बाद बोले ऋषभ पंत

IPL 2024LSGMumbai Indians

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video