IPL 2024, LSG vs PBKS: आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से मात देकर अपना जीत का खाता खोला. लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या की तेज पारियों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए थे.
इस लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. पंजाब की तरफ से शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 102 रन की शानदार पार्टनरशिप की, लेकिन मयंक यादव ने इस साझेदारी को तोड़ने के साथ ही पंजाब को तीन बड़े झटके दिए. इसके बाद मोहसिन खान ने कप्तान शिखर धवन को 70 रन के स्कोर पर चलता करते हुए इस मैच में एलएसजी की वापसी कराई.
IPL 2024: 'मेरी समझ से परे है...', फैंस की नाराजगी झेल रहे हार्दिक पांड्या का आर अश्विन ने किया बचाव