लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की फिफ्टी के बाद यश ठाकुर और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रविवार को आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. एलएसजी ने स्टोइनिस के अर्धशतक के बाद निकोलस पूरन की नाबाद 32 रन की पारी से पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाकर गेंदबाजों की बदौलत इस छोटे से लक्ष्य का बचाव भी किया.
IPL 2024: LSG की बढ़ गई टेंशन, चोट के चलते मैदान से बाहर गए तेज गेंदबाज मयंक यादव
गुजरात ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत कराई लेकिन लगातार विकेट गंवाने से टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई. इन दोनों के अलावा राहुल तेवतिया ने 30 रन बनाए.
एलएसजी के लिए यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में एक मेडन से 30 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए, जबकि क्रृणाल पांड्या ने चार ओवर में महज 11 रन देकर तीन विकेट झटके. यश ठाकुर ने अपने दो ओवरों में दो-दो विकेट चटकाए. रवि बिश्नोई ने दो ओवर में आठ रन देकर अपनी ही गेंद पर एक शानदार कैच लपककर एक विकेट हासिल किया.