IPL 2024: मयंक यादव की चोट पर सामने आया बड़ा अपडेट, लखनऊ को लग सकता है बड़ा झटका

Updated : Apr 09, 2024 22:08
|
Editorji News Desk

Mayank Yadav update: आईपीएल 2024 में अपनी तेज और सधी हुई गेंदबाजी से सनसनी फैलाने वाले मयंक यादव की चोट पर बड़ा अपडेट सामने सामने आया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के सीईओ विनोद बिष्ट ने मयंक की फिटनेस पर बड़ा बयान दिया है. जिससे ऐसा लग रहा है कि मयंक आईपीएल 2024 में कुछ मैच मिस कर सकते हैं.

LSG के सीईओ विनोद बिष्ट ने बताया, "मयंक को पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ और एहतियात के तौर पर हम अगले सप्ताह तक उनके वर्कलोड का प्रबंधन कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही मैदान पर देखेंगे."

बिष्ट के बयान का मतलब यह है कि मयंक दिल्ली कैपिटल्स (12 अप्रैल) और कोलकाता नाइट राइडर्स (14 अप्रैल) के खिलाफ होने वाले एलएसजी के आगामी मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं.

मयंक को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में चोट आई थी. जिस वजह से उन्हें बीच मैच में से ही मैदान को छोड़कर जाना पड़ा था. मयंक ने इस मुकाबले में सिर्फ एक ही ओवर फेंका था, जिसमे उन्होंने 13 रन दिए थे. इस मुकाबले में  मयंक ने अपने इस ओवर में सामान्य से कम की स्पीड से बॉलिंग की थी. 

अपने करियर में टखने और हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ से जूझ चुके मयंक ने इस सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में अपना डेब्यू किया था और इस मुकाबले में 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से आसानी से गेंदबाजी करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस मुकाबले में मयंक ने कुल 3 विकेट चटकाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था.

इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने दूसरे आईपीएल मैच में 14 रन देकर तीन विकेट लिए और 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके मौजूदा सीजन की सबसे तेज गेंद की थी. मयंक ने अब तक तीन मैचों में कुल छह विकेट लिए हैं. ऐसे में अगर आगामी दो या तीन मैचों से वे बाहर रहते हैं तो ये एलएसजी के लिए बहुत बड़ा झटका होगा.

IPL 2024: धोनी को हराना चाहते हैं गौतम गंभीर, KKR के मेंटर ने दिल खोलकर की बात 

Mayank Yadav

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video