गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 231 रन बनाए. गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने करियर का चौथा आईपीएल शतक जमाया. शुभमन गिल 55 गेंद में 104 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें नौ चौके और छह छक्के शामिल रहे. इंडियन प्रीमियर लीग का यह 100वां शतक था.
सौरव गांगुली ने दिया सुझाव, बताया टी-20 वर्ल्ड कप में किस नंबर पर विराट कोहली को करनी चाहिए बैटिंग
वहीं साई सुदर्शन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए पहली बार आईपीएल की एक पारी में रनों की संख्या सौ के पार पहुंची दी. 2022 में तमिलनाडु के साई ने गुजरात के लिए ही आईपीएल में डेब्यू किया था. यहां उन्होंने 50 गेंदों पर उन्होंने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया. शतक तक पहुंचने में उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के मारे.
अपनी इस पारी के दौरान सुदर्शन आईपीएल में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी कर टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी.