मार्कस स्टोइनिस की 124 रनों की तूफानी पारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में आठ विकेट से हराने के बाद अब एलएसजी ने चेपॉक में चेन्नई को मात दी. लखनऊ को इस मैच में 211 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
टीम के लिए स्टोइनिस के अलावा निकोलस पूरन ने 15 गेंदों पर 34 जबकि आखिर में दीपक हुड्डा ने 6 गेंदों पर 17 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. लखनऊ इस जीत से पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. इससे पहले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की नाबाद शतकीय पारी और शिवम दुबे के साथ चौथे विकेट के लिए 46 गेंद में 104 रन की शानदार पारी के दम पर चेन्नई ने चार विकेट पर 210 रन बनाए थे.
IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से निकली कप्तानी पारी, LSG के खिलाफ जड़ा करियर का दूसरा शतक
गायकवाड़ ने 60 गेंद की नाबाद पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए, जबकि दुबे ने 27 गेंदों पर 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी में सात छक्के और तीन चौके लगाए. पारी के पहले ओवर में अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद गायकवाड़ ने एक छोर संभाले रखा और रन रेट को ज्यादा कम नहीं होने दिया.
मैट हेनरी की गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान केएल राहुल ने रहाणे का शानदार कैच लपका. गायकवाड़ ने अपनी पारी में ताकतवर शॉट लगाने की जगह टाइमिंग से गेंद को गैप में खेल कर लगातार अंतराल पर चौके लगाए. गायकवाड़ अपनी इस पारी के दौरान चेन्नई की तरफ से शतक जड़ने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.