चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2024 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. वह जल्द ही चोट से उबरने के लिए श्रीलंका लौटेंगे. पथिराना ने अभी तक आईपीएल के इस सीजन में छह मैच खेलकर 13 विकेट झटके. सीएसके ने रविवार को कहा कि वह पथिराना के जल्द ठीक होने की कामना करती है.
पथिराना सीएसके के लिए आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले थे, जिसमें टीम 78 रन से जीती थी. इस मैच में उन्होंने दो ओवर डाले थे तथा ऐडन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन का विकेट लिया था. पाथिराना का बाहर होना सीएसके के लिए बड़ा झटका है क्योंकि इससे उसकी गेंदबाजी पर असर पड़ेगा.
IPL 2024: विराट कोहली के बयान पर भड़क उठे सुनील गावस्कर, खूब सुनाई खरी खोटी
तेज गेंदबाज ऑलराउंडर दीपक चाहर भी पंजाब किंग्स के मैच में लगी हल्की चोट के कारण आईपीएल के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. चाहर सिर्फ दो गेंदें के बाद मैदान से बाहर चले गए थे और शार्दुल ठाकुर ने उनका ओवर पूरा किया था. सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा था, 'दीपक चाहर ठीक नहीं दिख रहे थे. फिजियो और डाक्टर के देखने के बाद मैं सकारात्मक रिपोर्ट की उम्मीद कर रहा हूं.'
सीएसके के श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्ष्णा कम से दो और मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उनके अमेरिका में अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की वीजा प्रक्रिया पूरी करने के लिए श्रीलंका जाने की उम्मीद है. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी अब आईपीएल में आगे के मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए नेशनल टीम में शामिल हो गए.