IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली पर ग्राउंड अंपायर से बहस करने और ज्यादा बातचीत करने को लेकर निशाना साधा हैं. दरअसल, सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल 2024 में खेले गए लीग स्टेज के आखिरी मैच में सीएसके की पारी के 12वें ओवर में एक बॉल को नो बॉल दिए जाने वाले फैसले को लेकर कोहली की अंपायर से बहस हुई थी.
इसके बाद मैच में कमेंट्री कर रहे मैथ्यू हेडन ने कोहली को लेकर कहा, 'वह इन सब मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप कर रहे हैं. विराट कोहली बेंगलुरु के कप्तान नहीं हैं, उन्हें अंपायरों से बात नहीं करनी चाहिए.'
आरसीबी की तरफ से इस मैच में गेंद को बदलने के लिए अंपायर से अनुरोध किया गया था, क्योंकि गेंदबाजों के हाथ से गेंद गीली होने की वजह से फिसल रही थी लेकिन अंपायर की तरफ से गेंद को बदलने की अनुमति नहीं दी जाने के बाद कोहली और फाफ काफी नाखुश नजर आए थे.
MS Dhoni के आईपीएल भविष्य पर सामने आया बड़ा अपडेट, लंदन में सर्जरी के बाद संन्यास पर लेंगे फैसला
मौजूदा आईपीएल में कमेंटेटर की तरफ से यह पहली बार नहीं है जब आरसीबी स्टार पर सवाल उठाए गए हो. इससे पहले दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कोहली के धीमे स्ट्राइक रेट को लेकर उन पर निशाना साधा था. जिस पर कोहली ने भी पलटवार किया था.