IPL 2024: दिग्गज मैथ्यू हेडन ने बताया, क्या होगी एमएस धोनी की अब CSK में भूमिका

Updated : May 19, 2024 21:02
|
PTI

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन का मानना है कि करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेल लिया है लेकिन वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ किसी भूमिका में जुड़े रहेंगे. सीएसके का इस आईपीएल में शुक्रवार को अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार के बाद सफर खत्म हो गया. इस मैच में धोनी ने 13 गेंद में 25 रन की आतिशी पारी खेली लेकिन यह टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए काफी नहीं था. जीत के लिए 219 रन का पीछा करते हुए सीएसके को फाइनल में पहुंचने के लिए 201 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम सात विकेट पर 191 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को 17 रन की जरूरत थी. धोनी ने यश दयाल की गेंद पर इस सीजन का सबसे लंबा 110 मीटर का छक्का लगाकर चेन्नई की उम्मीदें बनाए रखी थीं लेकिन वह अगली गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद टीम चार गेंद में सिर्फ एक रन ही बना सकी.

IPL 2024: स्टार स्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर मचाया तहलका

धोनी ने मौजूदा सत्र में 220.55 की शानदार स्ट्राइक रेट से और 53.67 की औसत से 161 रन बनाए. चेन्नई के लिए आईपीएल में खेल चुके पूर्व सलामी बल्लेबाज हेडन ने कहा कि धोनी अगले सीजन में अगर सीएसके का हिस्सा या मेंटॉर नहीं होंगे तो उन्हें काफी आश्चर्य होगा.

हेडन ने 'स्टार स्पोर्ट्स' के कार्यक्रम 'क्रिकेट लाइव' पर कहा, 'मुझे लगता है कि धोनी ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है. ऐसा नहीं है कि हम आईपीएल में धोनी को आखिरी बार देख रहे हैं. मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर वह सीएसके के परिवार का मार्गदर्शन नहीं करेंगे या उसका हिस्सा नहीं बनेंगे.' उन्होंने कहा, 'जब आप किसी के करियर का अंत होता देख रहे होते हो तो आप यह नहीं चाहते कि उस खिलाड़ी को असफलता के साथ विदाई मिले.'

धोनी की कप्तान में खेल चुके हेडन ने कहा, 'एक कप्तान के तौर पर वह चेन्नई सुपर किंग्स के  'थाला' हैं. वह अपने दिमाग और क्रिकेट के सारे ज्ञान का शानदार तरीके से इस्तेमाल करते हैं.' इसी कार्यक्रम में भारतीय टीम के खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने उम्मीद जताई कि धोनी आगामी सीजन में खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह उनका आखिरी मैच था. मैं उन्हें इस तरह से करियर खत्म करते नहीं देख सकता.' 

धोनी की अगुवाई में आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा रहे रायुडू ने कहा, 'वह जब आउट हुए उस समय काफी निराश दिख रहे थे. यह धोनी का अंदाज नहीं था। वह क्वालीफाई करके अपने करियर को शीर्ष पर अलविदा कहना चाहेंगे.'

उन्होंने उम्मीद जताई की इंपैक्ट प्लेयर नियम बरकरार रहेगा जिससे धोनी को टीम का हिस्सा बने रहने में आसानी होगी. रायुडू ने कहा, 'आप धोनी के बारे में कुछ अंदाजा नहीं लगा सकते हैं, वह अगले साल फिर से वापसी कर सकते है. इंपैक्ट प्लेयर नियम से उन्हें आखिरी के कुछ ओवरों में बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है. बीसीसीआई को इस नियम को बनाए रखना चाहिए क्योंकि हम धोनी को खेलते देखना चाहते हैं. अब गेंद बीसीसीआई के पाले में है कि हम धोनी को खेलते देख सकेंगे या नहीं.'

Matthew Hayden

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video