RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में एकबार फिर गेंद से जलवा दिखाते हुए कुल 3 विकेट झटके. पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद करने वाले इस युवा गेंदबाज ने मंगलवार को अपना पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
मयंक ने आरसीबी के खिलाफ 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बॉल डालकर इस सीजन की सबसे तेज गेंद भी फेंकी. मयंक के इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें एलएसजी इस सीजन में लगातार दूसरा मैच जीतने में सफल रहा. इसके साथ ही उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.
बता दें कि मयंक यादव को इस सीजन में लगातार दूसरी बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है. इससे पहले युवा गेंदबाज को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आईपीएल डेब्यू में शानदार गेंदबाजी करने की वजह से इस 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था. ऐसे में मयंक ने एक बार फिर विरोधी टीम के खिलाफ अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर इस अवार्ड को अपने नाम किया.
आईपीएल में अब तक सिर्फ 2 मैच खेलने वाले मयंक को दिग्गजों से तारीफ मिल रही है. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें 'रफ्तार का नया बादशाह' बताते हुए उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने मयंक की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यह मयंक यादव बच्चा हवा के बच्चे की तरह गेंदबाजी कर रहा है.”
IPL 2024: 'रोहित शर्मा को फिर मिल सकती है मुंबई इंडियंस की कमान,' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान