एलएसजी और मुंबई इंडियंस के आईपीएल मैच से एक दिन पहले सभी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद मयंक यादव ने मंगलवार को क्रिकेट के मैदान पर वापसी की, लेकिन मैच के दौरान कंफर्टेबल नहीं होने की वजह से मयंक मैदान से बाहर चले गए. जिसके चलते वे अपना चार ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके.
मयंक ने इस मैच में 3.1 ओवर में 31 रन खर्च करते हुए मोहम्मद नबी को आउट किया. हालांकि, विकेट लेने के बाद मयंक की मांसपेशियों में खिंचाव हुआ और फिर वे मैदान से बाहर चले गए. इस मैच में मयंक ने तेज रफ्तार से गेंद की और उनकी कुछ गेंदें 150 किमी की रफ्तार के ऊपर जरूर रहीं.
IPL 2024 Points Table: मुंबई को हराने के बाद LSG ने लगाई लंबी छलांग, कुछ ऐसा है बाकी टीमों का हाल
7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी टीम के खेल के दौरान मयंक को चोट लग गई थी. 21 साल के इस खिलाड़ी ने उस मैच में एक ओवर फेंका था और इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था. जिसके चलते वह एलएसजी के लिए अगले कुछ गेम से चूक गए थे.
मयंक ने अपने शुरुआती दो आईपीएल मैचों में प्रभावित किया था और इनमे कुल 6 विकेट लिए थे. वह अपनी एक्सप्रेस गति से सुर्खियों में आए और नियमित रूप से 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था. दिलचस्प बात यह है कि आरसीबी के खिलाफ जब मयंक ने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी तो उन्होंने सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी थी.