IPL 2024: खिताब का 'छक्का' लगाना चाहेगी हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस, जान लें टीम की ताकत और कमजोरी

Updated : Mar 19, 2024 14:01
|
Editorji News Desk

नए कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अपने छठे खिताब के लिए तैयार है. अगर हार्दिक इस साल मुंबई इंडियंस को ट्रॉफी दिलाते हैं तो वह पहले कप्तान होंगे, जो आईपीएल इतिहास में बतौर कप्तान दो अलग-अलग टीमों से ट्रॉफी जीतेंगे. मुंबई इंडियंस ने इस बार नीलामी में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. टीम ने नीलामी में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी पर दांव लगाया.

कोएत्जी को मुंबई इंडियंस ने पांच करोड़ रुपए में खरीदा है. इसके अलावा श्रीलंका के गेंदबाज दिलशान मदुशंका को भी मुंबई की टीम ने अपने साथ जोड़ा है. टीम को शुरुआती मैचों में सूर्यकुमार यादव की खल सकती है, लेकिन टीम जसप्रीत बुमराह की वापसी का स्वागत करने के लिए तैयार है, जो चोट के चलते 2023 का पूरा सीजन मिस कर गए थे.

IPL 2024 PBKS Preview: संभावित प्लेइंग XI से लेकर शेड्यूल तक, जानें पंजाब की टीम से जुड़ी सारी डिटेल्स

पिछले तीन सालों में टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जहां टीम के दिग्गज बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने फ्रैंचाइजी के लिए कोचिंग की भूमिका निभाने के लिए संन्यास ले लिया. वहीं क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स में चले गए थे और हार्दिक गुजरात टाइटन्स के कप्तान बन गए थे.

टीम की ताकत

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की सबसे मजबूत कड़ी उनकी बैटिंग होने वाली है, जहां उनके पास टॉप ऑर्डर से लेकर लॉअर ऑर्डर तक धुआंधार बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. इसके साथ ही टीम के पास टिम डेविड और हार्दिक पांडया जैसे धुरंधर ऑलराउंडर भी हैं जो मिडिल ऑर्डर में किसी तूफान से कम नहीं हैं.

टीम की कमजोरी

बात करें टीम की कमियों की तो टीम का जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में पेस अटैक तो दमदार है, लेकिन टीम के स्पिनर्स के पास विकेट लेने की क्षमता नहीं है. पीयूष चावला ने पिछले साल बेशक 22 विकेट चटकाए, लेकिन टीम के पास हाई-क्लास बैकअप ऑप्शन नहीं हैं. कुमार कार्तिकेय, शम्स मुलानी और श्रेयस गोपाल की मौजूदगी के बावजूद उनका स्पिन आक्रमण कमजोर दिखता है.

आईपीएल 2024 के पहले स्टेज के लिए मुंबई इंडियंस का शेड्यूल-

24 मार्च - गुजरात टाइटंस VS मुंबई इंडियंस, अहमदाबाद - शाम 7:30 बजे
27 मार्च - सनराइजर्स हैदराबाद VS मुंबई इंडियंस, हैदराबाद - शाम 7:30 बजे
01 अप्रैल - मुंबई इंडियंस VS राजस्थान रॉयल्स, मुंबई - शाम 7:30 बजे
07 अप्रैल - मुंबई इंडियंस VS दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई - दोपहर 3:30 बजे.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरेनडोर्फ.

आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम- हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मधुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमनधीर सिंह, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा.

Mumbai Indians

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video