IPL 2024: 'जीत दिलाना समय की मांग थी', SRH के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद बोले सूर्यकुमार यादव

Updated : May 07, 2024 07:40
|
PTI

SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 51 गेंद में 102 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को यादगार जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को कहा कि उन्होंने लंबे समय के बाद मैदान पर इतना वक्त बिताया है.

सूर्यकुमार ने चौथे विकेट के लिए तिलक वर्मा (37) के साथ 79 गेंद में 143 रन की अटूट साझेदारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से शिकस्त दी.

सनराइजर्स को आठ विकेट पर 173 रन पर रोकने के बाद मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया.

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए लॉन्च हुई टीम इंडिया की नई जर्सी, सामने आया वीडियो

मुंबई ने पांचवें ओवर में 31 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया था लेकिन मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और छह छक्के लगाकर टीम को दबाव में नहीं आने दिया.

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं बहुत लंबे समय के बाद ऐसा कर रहा हूं. यह 14 दिसंबर के बाद पहली बार है जब मैंने 20 ओवर तक फील्डिंग की और 18 ओवर तक बल्लेबाजी की. मैं हालांकि ठीक हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे लिए इस तरह की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाना समय की मांग थी. तीन विकेट गिर चुके थे और मुझे अंत तक खेलना था.’’

उन्होंने कहा कि उन्हें अंदाजा था कि मैदान पर ओस गिरने के बाद बल्लेबाजी आसान हो जाएगी.

दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मुझे पता था कि यहां काफी ओस होगी और मुझे तब तक संभल कर खेलना होगा जब तक गेंद की सीम थोड़ी नरम ना हो जाए’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता था कि जब गेंद स्विंग कर रही हो तो क्या करना है और फिर मैं इस तरह की शॉट की प्रैक्टिस करता हूं..’

Suryakumar Yadav

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video