IPL 2024: आईपीएल 2024 में 14 अप्रैल (रविवार) को होने वाला डबल हेडर का दूसरा मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज करके वापिस लौट रही है. ऐसे में इस आगामी मुकाबले में दोनों टीमों की यह कोशिश रहेगी कि इस मुकाबले में जीत हासिल करते हुए जीत की लय बरकरार रखी जाए.
नए कप्तानों की अगुआई में खेलेगी दोनों टीमें
पांच-पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी टूर्नामेंट की दो सबसे कामयाब टीमों के कप्तान इस बार बदले हैं. जहां मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है. दूसरी ओर चेन्नई की कमान धोनी ने रूतुराज गायकवाड़ को दी है. इसके बावजूद दोनों टीमों की मैदानी प्रतिद्वंद्विता जस की तस रहने की उम्मीद है. चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार मुंबई में धोनी की कप्तानी के बिना खेलेगी. धोनी नवंबर 2005 के बाद किसी भी टीम के साथ सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर वह यहां पहली बार खेलेंगे.
दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद
चेन्नई को कप्तान गायकवाड़, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल , शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और धोनी से अच्छी पारियों की उम्मीद होगी. इसके अलावा मुस्ताफिजूर रहमान, जडेजा, शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडे के हाथों में गेंदबाजी की कमान होंगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि मुंबई के बल्लेबाज अपने होम ग्राउंड में चेन्नई के गेंदबाजों पर हावी रहने में सफल होते है या नहीं? क्योंकि इस सीजन मुस्ताफिजूर रहमान ने खास तौर से चेन्नई के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की है. इसके अलावा दिल्ली के खिलाफ तुषार देशपांडे ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लय में लौटने के संदेश दे दिए है.
दूसरी ओर, मुंबई ने पिछले मुकाबले में आरसीबी को जिस अंदाज में धोया, उससे देखकर यह साफ है कि अब चेन्नई के लिए मुंबई से पार पाना इतना आसान नहीं होगा. रोहित शर्मा, ईशान किशन, टीम डेविड, तिलक वर्मा के आलावा टी20 के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी फॉर्म में आ चुके हैं, जो विरोधी टीम के लिए शुभ संकेत नहीं है.
इसके अलावा टीम में जसप्रीत बुमराह जैसे खतरनाक गेंदबाज मौजूद हैं, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे. बुमराह के साथ-साथ कोट्जी और आकाश मधवाल की पेसर तिगड़ी भी है. जो वानखेड़े में सीएसके पर भारी पड़ सकती है.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 36 बार भिड़ंत हुई है. जिसमे से 20 मुकाबले मुंबई की टीम ने जीते है. जबकि सीएसके की झोली में 16 जीत आ सकी है. पिछले साल इन दोनों टीमों के बीच कुल दो बार आमना-सामना हुआ था, जिसमे चेन्नई की टीम इन दोनों मुकाबलों को जीतने में सफल रही थी.
पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच रविवार को होने वाले इस मुकाबले में दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा जबकि शाम के समय 27 डिग्री रहने का अनुमान है. मौसम के साफ रहने की उम्मीद है. ऐसे में फैंस बारिश की रुकावट के बिना इस मैच का लुत्फ सकेंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोट्जी.
चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना.
DC vs LSG: आईपीएल डेब्यू में Jake Fraser-McGurk ने बल्ले से मचाया कहर, कोच ने तारीफों के बांधे पुल
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड:
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोट्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, और आकाश मधवाल.
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, अरावेली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिजवी.