IPL 2024, MI vs SRH: सम्मान की लड़ाई के लिए उतरेगी मुंबई, हैदराबाद के खिलाफ ये हो सकती है प्लेइंग XI

Updated : May 05, 2024 14:57
|
Editorji News Desk

IPL 2024, MI vs SRH preview: आत्मविश्वास से भरपूर सनराइजर्स हैदराबाद सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. 10 मैचों में छह जीत और 12 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है. 

एसआरएच अपने पिछले मुकाबले में टेबल-टॉपर्स आरआर को सिर्फ एक रन से हराकर आत्मविश्वास से भरपूर होगी, ये एक ऐसा मैच था जिसमें उनके गेंदबाजों ने रोमांचक जीत दर्ज कराने में अहम योगदान दिया था.

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन SRH की बल्लेबाजी में लगातार अच्छा कर रहे हैं. वही नितीश रेड्डी 219 रनों के साथ पिछले कुछ मैचों में SRH के लिए सबसे होनहार खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे हैं.

टी नटराजन इस सीजन में अब तक 15 विकेट लेकर हैदराबाद की गेंदबाजी की रीढ़ बने हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ पांच बार की विजेता मुंबई लगभग-लगभग आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

अपकमिंग टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का फोकस फॉर्म में वापस लौटने पर होगा. मुंबई के लिए उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही चिंता का सबब बनी हुई है.

वहीं हार्दिक पांड्या ना तो अपने खेल से और ना ही अपनी कप्तानी से प्रभावित कर सके हैं. उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस इस मुकाबले को जीतकर कुछ हद तक सम्मान की लड़ाई में जीत दर्ज करना चाहेगी.

TEAM NEWS: मुंबई इंडियंस के लिए नमन धीर की जगह मोहम्मद नबी की टीम में वापसी की उम्मीद है. अनमोलप्रीत सिंह की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका दिया जा सकता है.

HEAD-TO-HEAD: दोनों टीमों ने अबतक एक दूसरे के खिलाफ 22 मैच खेले हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 12 मैच जीते हैं, जबकि SRH ने 10 मैच जीते हैं.

WEATHER NEWS: शाम को आसमान साफ ​​या आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है.

IPL 2024: विराट कोहली के बयान पर भड़क उठे सुनील गावस्कर, खूब सुनाई खरी खोटी

PROBABLE XI

MI Probable XI:  ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह (Impact player - नुवान तुषारा)

SRH Probable XI: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड्स, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), मार्को जैनसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

(With inputs from PTI)

IPL 2024

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video