चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी को लगता है कि रविवार को फील्डिंग में बाधा डालने के कारण रविंद्र जडेजा को आउट देने का फैसला किसी भी तरफ जा सकता था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने के दौरान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ हुई गफलत के बाद जडेजा फील्डिंग में बाधा डालने के कारण आउट होने वाले आईपीएल इतिहास में तीसरे बल्लेबाज बन गए.
जडेजा दूसरा रन लेने के लिए पिच का आधा हिस्सा तय कर चुके थे, लेकिन इसी दौरान थर्ड मैन पर खड़े फील्डर ने गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन की ओर फेंकी जिन्होंने गेंदबाज के छोर पर स्टंप को निशाना बनाया.
IPL 2024: अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए CSK के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, VIDEO हुआ वायरल
लेकिन यह थ्रो जडेजा के लगा और राजस्थान रॉयल्स ने अपील की. इसके बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार करते हुए कहा कि जडेजा को पता था कि गेंद किस दिशा की ओर जा रही थी. हसी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'इसे करीब से नहीं देखा. उसने मुड़ने की कोशिश की और इसलिए ही भागने का एंगल थोड़ा बदल लिया. लेकिन सीधे दौड़ते समय उसने अपना एंगल नहीं बदला.'
उन्होंने कहा, 'मैं कहानी के दोनों पहलू देख सकता हूं. मैं अंपायर का फैसला समझ सकता हूं. नियम के अनुसार आप अपनी लाइन नहीं बदल सकते. इसलिए शायद यह एक निष्पक्ष फैसला था.' धीमी पिच पर कम स्कोर वाले इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पांच विकेट की जीत से प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत किया. उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट के आखिर में पिचें थोड़ी धीमी हो जाती हैं. लेकिन मुझे आज का खेल पसंद आया. यह करीबी मुकाबलों में से एक था.'