CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच भले ही इतना रोमांचक नहीं रहा हो, लेकिन फैंस को मैच के बाद एक दिल छू लेने वाला मूमेंट देखने को मिला.
दरअसल, केकेआर को 7 विकेट से हराने के बाद जब सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी मैदान से बाहर जा रहे थे. इस बीच गौतम गंभीर माही के पास आए और उन्होंने धोनी से पहले हाथ मिलाया और फिर धोनी और गंभीर ने एक-दूसरे को गले भी लगाया. इस दौरान दोनों मुस्कुराते हुए बात करते हुए भी दिखाई दिए.
यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारत के 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम में दोनों खिलाड़ियों को यूं साथ में देखकर फैंस इस वीडियो को जमकर प्यार दे रहे हैं. 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में गंभीर ने मैच जिताऊ 97 रन बनाए थे, वहीं एमएसडी ने नाबाद 91 रन बनाकर भारत को छक्का लगाकर जीत दिलाई थी.
कुछ साल पहले ऐसा लग रहा था कि दोनों के बीच कुछ तनाव है लेकिन गंभीर ने कुछ मौकों पर धोनी के बारे में काफी बातें कीं और उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. इस आईपीएल में ये पहली बार नहीं है जब गंभीर के साथ ऐसा पल हुआ हो. कुछ दिन पहले जब केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला किया था, तब भी उन्होंने विराट कोहली को इसी तरह गले लगाया था.
IPL 2024 Points Table: कोलकाता को हराकर चेन्नई को मिला फायदा, पॉइंट्स टेबल में कुछ ऐसा हुआ बदलाव