चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उन्हें पंजाब के तेंज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आउट किया.
मैच में धोनी नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. धोनी के टी-20 करियर में यह पहली बार हुआ है जब वह इतने नीचे बल्लेबाजी करने उतरे.
IPL 2024: CSK की बढ़ गई मुश्किलें, चोट के चलते बाहर हुए मथीशा पथिराना; जल्द लौटेंगे श्रीलंका
इस मैच से पहले कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सका था, जहां यह विकेटकीपर बल्लेबाज सिर्फ रनआउट के रूप में ही एक बार आउट हुआ था. धोनी अब तक इस सीजन में लगभग 230 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बना चुके हैं.