मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2024 के 29वें मैच में बेशक ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हों, शिवम दुबे ने 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली हो, लेकिन वो महेंद्र सिंह धोनी ही थे, जिन्होंने सिर्फ चार गेंदें खेलकर पूरी तरह सुर्खियां बटोर लीं.
IPL 2024: हार्दिक की फैन्स ने फिर लगा दी क्लास, वानखेड़े स्टेडियम में जमकर लगे 'रोहित-रोहित' के नारे
धोनी इस पारी की आखिरी चार गेंदें खेलने आए और महफिल लूट ले गए. उनकी बैटिंग देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह 42 साल के हो चुके हैं. धोनी ने क्रीज पर कदम रखते ही बॉलिंग कर रहे मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या की लाइन लेंथ बिगाड़ दी और लगातार तीन छक्के जड़ दिए.
उनकी 20 रनों की छोटी पारी की बदौलत सीएसके 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही. दिलचस्प बात यह है कि यह सीएसके के लिए धोनी का 250वां मैच भी था. बता दें कि धोनी ने अब तक घोषणा नहीं की है, लेकिन आईपीएल का मौजूदा सीजन उनके करियर का आखिरी सीजन साबित हो सकता है.