IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस बेशक 9 रन से यह मुकाबला जीतने में सफल रही हो, लेकिन टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के चलते हार्दिक पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. मुंबई इंडियंस की टीम तय समय के अनुसार 2 ओवर पीछे रही. जिसके चलते बीसीसीआई ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया.
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में कहा, 'आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत पहली बार उनकी टीम (मुंबई इंडियंस) का इस सीजन का पहला ऑफेंस था, इसलिए पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.'
बता दें कि इस सीजन में यह पहला मौका था जब हार्दिक ओवर-रेट मानदंडों को पूरा करने में असफल रहे. यही वजह है कि हार्दिक पर पहली गलती के लिए 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है. हालांकि, अगर ये गलती मुंबई टीम अगली बार दोहराती है तो हार्दिक को इस रकम का दोगुना जुर्माना भरना होगा.
IPL 2024, PBKS vs MI: 'यह फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए कठिन है…', जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान