IPL 2024: नए कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए एक पवित्र घर वापसी हुई क्योंकि उन्होंने प्री-सीजन कैंप के लिए आते ही मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम के अंदर एक मंदिर स्थापित किया है.
मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने भी इस पवित्र अनुष्ठान में हिस्सा लिया और फर्श पर नारियल फोड़ा.
इसके बाद हार्दिक और बाउचर को गर्मजोशी से गले मिलते हुए देखा गया. फ्रैंचाइज़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उसे कैप्शन दिया, 'आइए शुरू करें.'
बता दें कि 15 दिसंबर को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन से ठीक 4 दिन पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को अपना नया कप्तान बनाकर माहौल बना दिया था.
क्या ऋषभ पंत हो पाएंगे IPL 2024 के लिए पूरी तरह से फिट, रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा अपडेट
गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या 5 बार की चैंपियन मुंबई की कप्तानी के लिए लौटे हैं. दिलचस्प बात ये है कि एमआई अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत 24 मार्च को गुजरात के खिलाफ ही करेगी.