मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के 33वें मैच में गुरुवार को पंजाब किंग्स को नौ रनों से मात दी. इस रोमांचक मैच में मुंबई ने सात विकेट पर 192 रन बनाने के बाद पंजाब को 19.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट कर दिया. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कोत्जिया ने तीन-तीन विकेट झटके. पंजाब ने मैच में एक समय सिर्फ 49 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां मुंबई बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन इसके बाद शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का दम दिखाया.
शशांक ने सिर्फ 25 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 41 रन बनाए. वहीं 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष ने 28 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली. आशुतोष का 18वें ओवर में आउट होना टीम को भारी पड़ गया और आखिर में टीम यह मैच नौ रनों से गंवा दी. इससे पहले सूर्यकुमार यादव की 53 गेंद में 78 रन की आक्रामक पारी के दम पर मुंबई ने पंजाब के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा था.
सूर्यकुमार ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाने के साथ अपना 250वां आईपीएल मैच खेले रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 गेंद में 81 और तिलक वर्मा के साथ 28 गेंद में 49 रन की साझेदारी की. रोहित ने 25 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगा कर 36 रन बनाए जबकि तिलक ने 18 गेंद पर नाबाद 34 रन की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के मारे. पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने 31 देकर तीन जबकि नियमित कप्तान शिखर धवन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे सैम करन ने 41 रन पर दो विकेट झटके.