IPL 2024: हार्दिक पांड्या जब से मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं, तभी से वे फैंस के निशाने पर बने हुए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में हुए रोमांचक मैच में ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिए जाने पर एक फैन ने हार्दिक के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की.
जिसके बाद मोहम्मद नबी ने फैन की इस स्टोरी को अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर रीशेयर किया. दरअसल, इसमें लिखा था, 'आपके कप्तान के कुछ फैसले बेहद अजीब और लोगों को हैरान करने वाले हैं? नबी ने आज गेंदबाजी नहीं की.' इस फोटो में उस फैन ने नबी की तारीफ करते हुए उन्हें प्रेसीडेंट, गेम चेंजर बताते हुए लिखा, 'महत्वपूर्ण समय में दो कैच और एक रन आउट' जो मुंबई की जीत में काफी महत्वपूर्ण रहा.
हालांकि, इस स्टोरी को साझा किए जाने के कुछ देर में ही सोश्स्ल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा तेज हो गई. जिसके बाद नबी ने ही देर में इस स्टोरी को डिलीट कर दिया लेकिन उनकी स्टोरी का अब स्क्रीनशॉट काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
IPL 2024: PBKS को हराने के बावजूद हार्दिक पांड्या को लगा बड़ा झटका, इस वजह से भरना होगा लाखों का जुर्माना