IPL 2024: सीएसके के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश रवाना होने से पहले एमएस धोनी से यादगार विदाई के रूप में माही की साइन की हुई जर्सी गिफ्ट में मिली. जिसे लेकर मुस्तफिजुर ने अपने सोशल मीडिया पर धोनी के प्रति आभार व्यक्त किया.
मौजूदा सीजन में मुस्तफिजुर ने सीएसके के लिए 9 मैचों में 14 विकेट हासिल किए. वह सीएसके के लिए इस सीजन में अब तक बॉल से सबसे सफल गेंदबाज भी रहे. हालांकि, 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को जिम्बाब्वे के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इसके बाद टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए टीम वेस्टइंडीज रवाना होगी.
ऐसे में मुस्तफिजुर को बीच आईपीएल में अपने देश वापसी लौटना पड़ रहा है. बांग्लादेश वर्ल्ड कप में अपना अभियान 7 जून को श्रीलंका के खिलाफ करेगा.
मुस्तफिजुर ने धोनी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हर चीज के लिए धन्यवाद माही भाई. आप जैसे दिग्गज के साथ सेम ड्रेसिंग रूम शेयर करना एक स्पेशल फीलिंग थी. हर बार मुझ पर विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद. आपके वैल्युबल टिप्स की सराहना करता हूं. मैं उन चीजों को याद रखूंगा. जल्द ही आपसे दोबारा मिलने और खेलने का इंतजार करूंगा.''
रहमान के बीच सीजन से बाहर होने की वजह से सीएसके अब रिचर्ड ग्लीसन की ओर रुख करेगा, जो सीज़न की शुरुआत में डेवोन कॉनवे के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुए थे. पंजाब के खिलाफ मैच में मथीशा पथिराना के अनुपलब्ध होने के कारण ग्लीसन ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था. जिसमे उन्होंने एक विकेट भी चटकाया था. ऐसे में सीएसके को ग्लीसन से मुस्तफिजुर के प्रदर्शन को दोहराने और कमी को पूरी करने की उम्मीद होगी.
IPL 2024: हार के बावजूद संजू सैमसन ने की यशस्वी-रियान की तारीफ, बोले- दोनों जिम्मेदारी से खेले