LSG vs RCB: आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में निकोलस पूरन ने आरसीबी के तेज गेंदबाज रीस टॉपली की गेंद पर इतना लंबा छक्का लगाया कि गेंद सीधे ग्राउंड के पार जा पहुंची. पूरन इस ओवर में लगाए गए गगनचुंबी छक्के से पहले दो छक्के लगा चुके थे. ऐसे में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर 106 मीटर लंबा छक्का लगाते हुए इस ओवर में छक्कों की हैट्रिक भी लगाई.
पूरन ने 21 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 40 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरसीबी को 182 रनों का लक्ष्य दिया. पूरन की विस्फोटक पारी के चलते लखनऊ की टीम आखिरी दो ओवर में 33 रन बनाने में सफल रही.
पूरन के अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 56 गेंदों में 81 रन की शानदार पारी खेली. डी कॉक ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौकें और 5 छक्कें जड़े. जबकि आरसीबी की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके.
IPL 2024: 'रोहित शर्मा को फिर मिल सकती है मुंबई इंडियंस की कमान,' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान