IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 207 रनों का पीछा करते हुए, सनराइजर्स हैदराबाद का बल्ले से बेहद आक्रामक रवैया उल्टा पड़ गया और 8वें ओवर में मेजबान टीम का स्कोर 69 रन पर 5 विकेट हो गया था और इसके बाद वे उबर नहीं सके.
इस हार के बदा SRH के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'हमारी पूरी पारी में गेंद बहुत अच्छी नहीं रही और दुर्भाग्यवश कुछ विकेट भी गिरे. हम पहले बल्लेबाजी करने वाले थे, ये हमारे लिए काम कर रहा था. पिछली कुछ जीत से पहले, हम सोच रहे थे कि हम पहले गेंदबाजी करने वाली टीम होंगे.'
पैट कमिंस ने आगे कहा, 'लड़के वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ये टी20 क्रिकेट है, आप हर गेम नहीं जीतेंगे. इस पर ज्यादा ध्यान न दें.'
IPL 2024: डेनियल विटोरी ने जताया अफसोस, RCB के खिलाफ मिली हार का बताया कारण
बल्ले के साथ ज्यादा जोखिम लेने वाली SRH की अप्रोच के बारे में बोलते हुए कमिंस ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये हमारा मजबूत पक्ष है. ये हर गेम में काम नहीं करेगा. एक या दो गेम जहां यह शुरुआत में हमारे रास्ते पर नहीं गया, हम अभी भी एक अच्छा स्कोर हासिल करने में कामयाब रहे. फिर भी लगता है कि हमारे लड़कों के लिए यही आगे का रास्ता है.'