IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जोरदार जीत के बाद SRH के निराशाजनक 2023 सीज़न के बदलाव को 'एक संतुष्टिदायक अनुभव' कहा है.
SRH पिछले सीज़न में दसवें स्थान पर रही थी और इस साल रविवार को चेपॉक में KKR के खिलाफ अपने दूसरे खिताब के लिए खेलेगी.
मैच के बाद कमिंस ने कहा, 'लड़के पूरे सीज़न में शानदार रहे हैं. जैसा कि आप देख सकते हैं, टीम में बहुत उत्साह है और सीज़न की शुरुआत में फाइनल का लक्ष्य था और हमने इसे हासिल किया. ये पूरी फ्रेंचाइजी के लिए है, शायद उनमें से 60 या 70 लोगों ने इसमें अपना दिल और आत्मा लगा दी. यह वास्तव में संतुष्टिदायक है.'
IPL 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, महान अनिल कुंबले के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे
बता दें कि हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है जहां रविवार को उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा.