पंजाब किंग्स ने बुधवार को राहुल चाहर और हरप्रीत बरार की शानदार फिरकी गेंदबाजी के बाद जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो की धांसू बैटिंग के दम पर आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पंजाब के बल्लेबाज रूसो ने कहा, 'यह हर गेम में टॉप पर रहने के बारे में है. दूसरी पारी में ओस की वजह से हमें काफी सपोर्ट मिला. आईपीएल में यहां कोई भी किसी भी टीम को हरा सकता है. यही इस खेल की खूबसूरती है. आपको हर बॉल पर अपने गेम में टॉप पर रहना होगा और हमारे लिए यह रात अच्छी रही.'
हार्दिक पांड्या के उप-कप्तान बनने पर भड़के इरफान पठान, बोले- जसप्रीत बुमराह बुरा ऑप्शन नहीं होते
मैच में 23 गेंदों पर अपनी 43 रनों की पारी के दौरान रूसो ने पांच चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने बेयरस्टो के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 गेंद में 64 रन की साझेदारी कर मैच को सीएसके की पकड़ से दूर कर दिया. उन्होंने कहा, 'मेरे और जॉनी के बीच पार्टनरशिप के दौरान ज्यादा बातचीत नहीं हुई, क्योंकि वह गेंद को सच में बहुत अच्छी तरह से हिट करता है. इसलिए हम एक तरह से बल्लेबाजी को ही अपनी बात कहने देते हैं. जब वह स्कोर कर रहा था तो मैं देख रहा था और जब मैं स्कोर कर रहा था तो वह देख रहा था. बैटिंग की वजह से टीम का माहौल काफी पॉजीटिव है, खासकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रनों का टारगेट हासिल करने का बाद.'