PBKS vs GT: आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुरुवार को गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज की. गुजरात की तरफ से मिले 200 रन के लक्ष्य को पंजाब ने एक बॉल शेष रहते हासिल कर लिया.
पंजाब की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी शशांक सिंह ने 29 गेंदों में नाबाद 61 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. जबकि आशुतोष शर्मा ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर एंट्री करते हुए 17 गेंदों में 31 रनों की अहम पारी खेलकर न सिर्फ खराब स्थिति में शशांक के साथ अच्छी और महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की, बल्कि इन दोनों खिलाड़ियों ने गुजरात से आखिरी क्षणों में गुजरात से यह मुकाबला भी छीन लिया.
आशुतोष शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ ने मेरे पर विश्वास जताया और उन्होंने मुझे मैच जिताने का आत्मविश्वास दिया. मैंने इस आत्मविश्वास को मैच में अप्लाई किया और मुझे बहुत अच्छा लगा कि मैं उनके भरोसे पर खरा उतर सका.'
आशुतोष ने शशांक की तारीफ करते हुए कहा, 'शशांक ने आज एक प्रभावशाली पारी खेली. एक तरफ से विकेट गिरने के बावजूद शशांक ने बड़े शॉट लगाते रहा. मुझे उस पर पूरा भरोसा था. हम दोनों को मैच जिताने का पूरा भरोसा था. बड़े लक्ष्य का पीछा करने के दौरान हम दोनों घबराए नहीं और इस दौरान हम दोनों काफी शांत थे.'
IPL 2024: 'मुझे लगता है कि मैं बेस्ट हूं...', गुजरात के खिलाफ जीत दिलाने वाले शशांक सिंह ने कही ये बात