IPL 2024 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ का मंच तैयार है और अब सभी चार टीमों की पुष्टि हो गई है. इनमे कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम शामिल हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने लगातार चार गेम गंवाने के बाद उनका ग्रुप-स्टेज का आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. जिसके चलते राजस्थान टीम टॉप-2 से बाहर हो गई. ऐसे में टीम ने पहला क्वालीफायर खेलने और उसका फायदा लेने का मौका भी गंवा दिया.
दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराते हुए राजस्थान के 17 पॉइंट्स की बराबरी की और नेट रन रेट में राजस्थान के मुकाबले अच्छी स्थिति होने के कारण पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया.
लीग स्टेज की समाप्ति के बाद टॉप 2 टीमें क्वालीफायर 1 में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. जिसका मतलब है कि 21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
जो टीम इस मैच को जीतने में सफल होगी, वह सीधे फाइनल में एंट्री करेगी. जबकि क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम को फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक और मौका मिलेगा, जो एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से भिड़ेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच 22 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम और क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के बीच मुकाबला होगा. क्वालीफायर 2 चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 24 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को जो भी टीम जीतने में सफल होगी, उसका फाइनल में क्वालीफायर 1 के विजेता से मुकाबला होगा. आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टॉप चार टीमों में से केवल आरसीबी ही है जिसने कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या आरसीबी टीम अपना 16 साल का लंबा इंतजार इस साल खत्म कर पाएगी या नहीं? लेकिन इतना तय है कि आईपीएल प्लेऑफ में आरसीबी के लिए बाकी टीमों से पार पाना इतना आसान नहीं होगा.